बी . चन्द्रकला

आपने आई एस  बी . चन्द्रकला का नाम तो सुना ही होगा | ये वह अधिकारी हैं जिन्होंने अपने काम से न सिर्फ समाज का कल्याण किया बल्कि केंद्र सरकार से पुरस्कार भी पा  चुकी हैं | चन्द्रकला का विडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुका है |

इनके इन्ही सब कामों से प्रभावित हो कर केंद्र सरकार ने इन्हें अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है | अब बी . चन्द्रकला पुरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान  के प्रति जागरूकता की अलख जगाएँगी |

आपको बता दें की चन्द्रकला जी ने बिजनौर , बुलंदशहर और मेरठ के डी एम के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बहुत ही अची तरह से किया है | उन्होंने बुलंदशहर में गंगा नदी के किनारे बसे 30 गाँवों को स्वच्छता अभियान से जोड़कर वहां शौचालय बनवाए | उनकी कार्य करने की भावना और समर्पण के कारण ही बिजनौर उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला बना जहा का गाँव खुले में शौच मुक्त हो सका |

नरेन्द्र मोदी द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद अब यह उम्मीद की जा सकती है की भारत के स्वच्छता अभियान में और तेजी आएगी |

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.