भोजपुरी गाना “नथिया चूमे होठ ललिया हो” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । यह गाना भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और एक्टर अमरीश सिंह पर फिल्माया गया है । यह गाना 2019 मे रिलीज़ भोजपुरी फिल्म लव मैरेज से लिया गया है । गाना के विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है, गाना मे अक्षरा सिंह लहंगा पहने नज़र आ रही है और वो बहुत खूबसूरत लग रही है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।
गाना को खुद अक्षरा सिंह और अलोक कुमार ने मिल गाया है, इस गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखा है । इस गाना को म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट अक्षरा सिंह और अमरीश सिंह, अवधेश मिश्रा,आयज खान, अरुण सिंह etc लोग शामिल है । इस गाना को अभी तक 10 मिल्यन व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात गाना सुनते है ।