भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्ट्रेस काजल राघवानी और जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ पर फिल्माया गाना इंटरनेट पर गर्दा मचा रहा है । वायरल गाना के बोल है “नथुनिया तार लेवे द” वायरल गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना रोमैन्स और रोमांटिक से भरपूर है । यह गाना भोजपुरी फिल्म आशिक आवारा से लिया गया है । गाना के विडियो एक रूम मे फिल्माया गया है । विडियो दोनों कालाकार रोमांटिक डांस करते दिख रहे है । दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।

गाना को कल्पना जी और आलोक जी ने मिल कर गए है । गाना के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे है और गाना को संगीत राजेश और रजनीश जी ने दिये है । आप को बता दे यह गाना अभी तक 1 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.