भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का सैड सॉन्ग का विडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “नज़र के सामने कभी आना ना” गाना के बोल से पता चल रहा है की यह गाना पूरा दर्द से भरा है । यह अक्षरा सिंह का हिन्दी रैप सॉन्ग है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन दर्शक इस गाना को आज भी बहुत पसंद करते है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने अपने आवाज से सजाया है । इस गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है जबकि इस गाना को संगीत गोविन्द ओझा ने दिया है । आप को बता दे अक्षरा सिंह के एल्बम सॉन्ग को दर्शक बहुर पसंद करते है । तो देर किस बात के गाना सुनते है ।