भोजपुरी इंडस्ट्री अदाकारा अक्षरा सिंह अपने गाना को लेकर हमेशा चर्चा मे रहती है, आज कल अक्षरा सिंह का गाना एक गाना सोशल नेटवर्क पर खूब वायरल हो रहा है|वायरल गाना का बोल है “निंदिया काहे ना आवेला” गाना के बोल से ही पता चल रहा है, की यह रोमांटिक सॉन्ग है|यह गाना पुराना है मगर दर्शक को यह गाना बहुत पसंद कर रहे है |गाना के विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है, विडियो मे अक्षरा सिंह के साथ सुपर स्टार रितेश पाण्डेय भी डांस करते हुए नज़र आ रहे है|अक्षरा सिंह विडियो मे शूट और सलवार मे डांस करते नज़र आ रही है|
अक्षरा सिंह का यह एल्बम सॉन्ग है, गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है, गाना को मनोज मतलबी ने लिखा है और इस गाना को संगीत घुँघरू जी ने दिया है|अक्षरा सिंह के फ़ैन फोल्लिंग के कारण यह गाना कुछ ही दिनों मे 1 करोड़ व्यू पर कर चुका है, तो फिर देर किस बात के विडियो देखते है|