भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर दिनेश लाल यादव और अदाकारा आम्रपाली दुबे पर फिल्माया भोजपुरी गाना “चेहरा तोहर” का विडियो इन दिनों दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन यह गाना आज भी दर्शकों के दिलो पे राज करता है । यह गाना भोजपुरी फिल्म निरहुआ चलल लंदन से लिया गया है गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही । विडियो में निराहुआ और आम्रपाली दुबे के बीच रोमांटिक कैमिस्ट्रि देखने को मिल रही है । गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को आलोक कुमार और हनी बी ने मिल कर गाया है, गाना के बोल राकेश निराला ने लिखे है जबकि गाना के संगीत मधुकर आनंद ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, मनोज टाइगर आदि लोग मुख्य किरदार में शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.