भोजपुरी सिनेमा की अदकारा आम्रपाली दुबे और एक्टर मनोज टाइगर पर फिल्माया भोजपुरी गाना “पाजा धईला पे मिली माजा जी” इन दिनो काफी चर्चा में है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन यह गाना आज भी इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । बता दे यह गाना भोजपुरी फिल्म “लागल रहा बताशा” से लिया गया है । विडियो में आम्रपाली दुबे और मनोज टाइगर खूबसूरत डांस करते दिख रहे है । आम्रपाली दुबे और मनोज टाइगर के डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और नीतू श्री ने मिल कर गाया है । गाना के बोल आज़ाद सिंह मे लिखे है जबकि इस गाना को संगीत ओम झा ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट मनोज टाइगर, आम्रपाली दुबे, अविनाश दुबे, आनंद मोहन, प्रकाश जैस और संभावना सेठ शामिल है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “पाजा धईला पे मिली माजा जी” गाना सुनते है और एंजॉय करते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.