भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ ‘निरहुआ’ काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया भोजपुरी गाना “पतिव्रता मेहरिया चाही” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म आशिक आवारा से लिया गया है । गाना के साथ-साथ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाने में निरहुआ की शादी आम्रपाली से होने पर काजल राघवानी रोती हुई नजर आ रही हैं ।

इस गाना को कल्पना ने गाया है । इस गाना के बोल श्याम देहाती ने लिखे है जबकि इस गाना को संगीत राजेश, रजनीश जी ने दिये है । आप को बता दे इस गाना को अभी तक 10 करोड़ 20 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “पतिव्रता मेहरिया चाही” का विडियो देखते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.