भोजपुरी सिनेमा के एक्टर दिनेश लाल यादव “निरहुआ” और क्वीन आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना “पिछले जनम का भतार” का विडियो इंटरनेट पर दर्शको के बीच चर्चा में है । यह गाना भोजपुरी फिल्म मोकामा 0 Km से लिया गया है, इस गाना के विडियो में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे अपने खूबसूरत डांस से रहे है और दर्शक भी इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को दिनेश लाल यादव और कल्पना जी ने साथ मिल कर गाया है, गाना के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे है जबकि गाना को संगीत राजेश रजनीश जी ने दिये है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, अंजना सिंह, संजय पाण्डेय, और मंजोज टाइगर शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते और गाना का लुप्त उठाते है ।