भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर फिल्माया भोजपुरी गाना “पिरितिया के रोग अईसन” का विडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है । गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह गाना दर्द से भरा है, यह गाना भोजपुरी फिल्म बम बम बोल रहा है काशी से लिया गया है । गाना के विडियो में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे रोते हुए नज़र आ रहे है । आप को बता दे दर्शक आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव के जोड़ी को बहुत पसंद करते है ।
इस गाना को कल्पना जी और खुशबू जैन ने मिलकर गाया है और गाना को संगीत राजेश रजनिश ने दिये है, गाना के बोल प्यारे लाल यादव जी ने लिखे है । बता दे यह गाना अभी तक 10,796,721 से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “पिरितिया के रोग अईसन” का विडियो देखते है ।