भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी एक के बाद एक हिट गाने लेकर आ रही है, हाल ही में रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही यह गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। गाना के विडियो में दोनों कलाकार रोमांटिक डांस करते दिख रहे है, रोमांटिक डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है।
गाना को अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव ने मिल कर गाया है, गाना को बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे है जबकि गाना को संगीत छोटू रावत ने दिये है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 50 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है। तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।