भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रितेश पाण्डेय और भोजपुरी सिनेमा के खूबसूरत एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के गाना इन दिनों सोशल नेटवर्क पर खूब वायरल हो रहा है|वायरल गाना के बोल है “रहबू कूल कूल” गाना के बोल से ही लगता है के यह गाना रोमांटिक और रोमैन्स से भरपुर है|हालांकी यह गाना कुछ दिन पहले रिलीज़ हुआ था|लेकिन यह गाना आज भी दर्शक के यह गाना खूब पसंद करते है|गाना के विडियो एक बेड रूम मे फिल्माया गया है|विडियो मे अक्षरा सिंह साड़ी मे नज़र आ रही है, साड़ी मे अक्षरा सिंह बहुत खूबसूरत नज़र आ रही है|हालांकी रितेश पाण्डेय भी पीला कलर के कुर्ता और जीन्स मे नज़र आ रहे है|दोनों कलाकार के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है|
हालांकी यह गाना भोजपुरी फिल्म मजनुआ से लिया गाया है|इस गाना को रितेश पाण्डेय और प्रिय दुबे ने गाया है|इस गाना को बोल शेखर मधुर ने दिया है और इस गाना को म्यूजिक माधकुर आनंद ने दिया है|इस गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह और रितेश पाण्डेय का हॉट डांस को दर्शक खूब पसंद कर रहे है, तो फिर देर किस बात के विडियो देखते है और गाना का लुप्त उठाते है|