early whitening of hair

[box type=”custom” bg=”#d6c3a7″ fontsize=”16″ radius=”5″]अधिकतर लोगो के बाल तो बुढ़ापे में ही सफ़ेद होते हैं , लेकिन आजकल 20 से 30 वर्ष के आयु में ही लोगों के बाल सफ़ेद होने लगे हैं |[/box]

[dropcap]वै[/dropcap]से तो बालों का पकना मतलब बुढ़ापे की निशानी मानी जाती है , लेकिन आजकल युवावस्था में ही लोगो के बाल ओअकने लगे हैं | बाल पकना कोई बड़ी बीमारी नहीं है , फिर भी लोग बाल जल्दी पक  जाने पर हीन भावना से ग्रसित हो जाते हैं और मानसिक रूप से भी तनाव में आ जाते हैं | इसलिए जल्दी बाल पकने और उसके उपचार के बारे में जानना बेहद ही आवश्यक है |

बाल को जल्दी सफ़ेद होने से रोकने का उपाय जम्मे से पहले यह आवश्यक है की बाल जल्दी सफ़ेद होने के कारण जान लें | कारण पता रहेगा तो उपाय आसानी से मिल जाते हैं

  • अनुवांशिक [gap height=”10″] अगर आपके माता या पिता में से किसी के भी बाल युवावस्था में ही सफ़ेद हो गये थे , तो इसकी काफी संभावना है की आपके भी बाल जल्दी सफ़ेद हो जायेंगे | बालों के कम होने का मतलब बालों में से मेलेनिन ( Melanin ) का कम हो जाना |
  • विटामिन की कमी [gap height=”10″] अगर शरीर में विटामिन B12 की कमी हो जाये तो भी बाल जल्दी सफ़ेद होने लगते हैं | ऐसे में आप विटामिन B12 का इंजेक्शन ले कर इस विटामिन की कमी को पूरा कर सकते हैं |
    early whitening of hair
  • मेलेनिन [gap height=”10″]बालों का रंग काला मेलेनिन पिगमेंट के कारन ही होता है | अगर शरीर में इस पिगमेंट की कमी हो जाये तो बालों का सफ़ेद होना स्वाभाविक है | सही आहार और विटामिन की कमी के कारण मेलेनिन कम हो जाता है |
  • तनाव [gap height=”10″] बालों के जल्दी सफ़ेद होने में तनाव की काफी अहम भूमिका होती है | इसे सब से बड़ा कारन माना जाता है | तनाव के कें शरीर में होने वाले बदलाव से बाल जल्दी सफ़ेद हो जाते हैं |
  • धूम्रपान [gap height=”10″] सिगरेट और तम्बाकू का सेवन करने वाले लोग भी अक्सर जल्दी बाल अफेद होने की शिकायत करते हैं | इन आदतों के कारन शरीर में मेलेनिन की कमी हो जाती है |
  • पानी [gap height=”10″] अगर आप नहाने के लिए हार्ड वाटर इस्तेमाल करते हैं तो भिबाल जल्दी सफेधोने लगते हैं और जल्दी झड़ने भी लगते हैं | नहाने के लिए अधिक गर्म पानी इस्तेमाल करने से भी यह समस्या उत्पन्न हो जाती है |
  • प्रदुषण [gap height=”10″] जहा आप रहते हैं अगर वह पर हवा प्रदूषित है तो भी आपके बालों पर बुरा असर पड़ता है |

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.