भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का भोजपुरी छठ गीत “बनवले रहिहS सुहाग” का विडियो हाल ही मे रिलीज हुआ है । रिलीज होते ही यह गाना सोशल नेटवर्क पर धूम मचाने लगा । गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह रोते हुए नज़र आ रही है । इस गाना के विडियो मे छठी मईया के महिमा के साथ-साथ दिल को छु लेने वाला इमोशन से भरपूर है । दर्शक अक्षरा सिंह के इस भोजपुरी छठ गीत को खूब पसंद कर रहे है ।

इस गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है और संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिया है । जबकि इस गाना को अक्षरा सिंह ने खुद अपने आवाज से सजाया है । आप को बता दे यह गाना रिलीज के कुछ घंटा बाद 5 लाख व्यू क्रॉस कर चुका था । तो देर किस बात के विडियो देखे और बताएं कैसा लगा … जय छठी मैया’………

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.