भोजपुरी खूबसूरत अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना “सईया के चप्पल” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन यह गाना आज भी दर्शकों के दिलों पे राज करता है । गाना में अक्षरा सिंह बहुत ही बोल्ड अंदाज में दिख रही है और वो पिंक कलर के साड़ी में नज़र आ रही है । पिंक साड़ी में अक्षरा सिंह बहुत खूबसूरत लग रही है । गाना में अक्षरा सिंह अपने सहेलियों से अपने दिल की बात करती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही गाना में खूबसूरत डांस करते दिख रही है । दर्शक गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है, गाना के बोल श्याम देहाती ने लिखे है । जबकि गाना को संगीत आशिष वर्मा ने दिये है । आप को बता दे दर्शक अक्षरा सिंह के गाना को बहुत पसंद करते है । यह गाना अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.