एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और सुपर स्टार हैदर काजमी पर फिल्माया भोजपुरी गाना दर्शक के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है । गाना का बोल है “सजना तोहरा प्यार मे” । हालांकी यह गाना पुराना है मगर आज भी दर्शक बहुत पसंद कर रहे है । यह गाना भोजपुरी फिल्म बिगुल से लिया गया है । गाना के साथ – साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाना मे अक्षरा सिंह के हॉट डांस को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना के संगीत नज़ाकत शुजद जी ने दिया है, जबकि इस गाना को अल्का यागनिक और रूपेश मिश्रा ने मिल कर गए है । इस फिल्म के मुख्य किरदार मे हयदर काजमी और जितेन्द्र यादव, अक्षरा सिंह, शालिनी पाण्डेय शामिल है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है ।