छठ के मौके पर अक्षरा सिंह का भोजपुरी छठ गीत “रोवेले बंझिनियाँ” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है, हालांकी यह गाना साल 2019 मे रिलीज हुआ था लेकिन यह गाना सुनने मे लगता नही है । इस गाना मे अक्षरा सिंह की मम्मी नीलमा सिंह भी एक्टिंग करते नज़र आ रही है । इस गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह रोते हुए नज़र आ रही है । छठ के मौके पर दर्शक इस गाना को देख रहे है और पसंद भी कर रहे है ।

इस गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है, जबकि इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने अपने आवाज से सजाया है । इस गाना को संगीत घुँघरू जी ने दिया है । आप को बता दे यह गाना 10 करोड़ व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है…………………

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.