भोजपुरी सिनेमा के पोपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी अपने गाना और विडियो को ले कर इंटरनेट पर छाई रहती है। नवरात्रि के खास मौके पर काजल राघवानी का एक भक्ति गीत इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल गाना के बोल है “निमिया के डांढ़ मईया” हालांकि काजल राघवानी ने यह देवी गीत उन्होंने पिछले साल नवरात्रों में गाया था लेकिन इस गाना को दर्शक आज भी बहुत पसंद करते है। जैसे की आप वीडियो में देख रहें है। काजल राघवानी पूरी तरह से देवी माँ की भक्ति में में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं। काजल ने ट्रेडिशनल साडी पहन रखी हैं। विडियो में काजल निम के दाल पर देवी मां के वास यानि बसेरे को लेकर बड़े ही भक्ति भाव से देवी माँ की आराधना कर रहीं हैं।
इस गाना को खुद काजल राघवानी ने गाया है और गाना को संगीत दीपक ठाकुर ने दिये है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 10 करोड़ 10 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है, तो देर किस बात के नीचे भक्ति गाना “निमिया के डांढ़ मईया” गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है।