भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना इंटरनेट पर धुम मचा रहा है|गाना का बोल है “सुतालअ तनी कोरा में” लोग इस गाना को खूब पसंद कर रहा है|गाना का विडियो एक रूम मे शूट किया गया है|गाना का विडियो मे दोनों रोमैन्स करते हुए नज़र आ रहे है|इस गाना के विडियो मे काजल राघवानी, खेसारी लाल के गोद में सोने की बात कर रही हैं, तो वहीं खेसारी लाल उनसे परेशान नजर आ रहे हैं|गाना के विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी ने बहुत धमाकेदार डांस से फैन्स का दिल जीत लिया| गाने के विडियो मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जोड़ी खूब जंच रही है|भोजपुरी फिल्मों मे खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के जोड़ी नंबर 1 जोड़ी मनी जाती है|
इस गाना को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है|यह एक एल्बम सॉन्ग है एल्बम का नाम है “सुतालअ तनी कोरा में”|गाना को बोल दिया है प्यारे लाल कवि जी, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने मिल कर गाना को बोल दिया है|संगीत से सजाया है आशीष वर्मा जी ने|अभी तक इस गाना को 18 करोड़ 90 लाख से भी ज्यादा लोगो ने इस गाना को सुना है, तो गाना का विडियो देखते है, और विडियो का आनंद उठाते है|