भोजपुरी सिनेमा के एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के एक गाना सोशल मीडिया पे खूब वायरल हो रहा है, गाने के बोल है “स्वागत है श्री राम का” गाने के बोल से ही लगता है के यह गाना राम मंदिर के भूमि पुजन के खुशी मे गाया गया है|आप को बता दे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भूमि पुजन करने 5 अगस्त को अयोध्या जा रहे है,राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश मे काफी उल्लास के माहौल है|गाने के विडियो हाल ही मे रिलीज़ हुआ|गाने को दर्शक खूब पसंद कर रहे है, विडियो मे अक्षरा सिंह आरती करते हुए और कभी कभी बाइक चलाते हुए नज़र आ रही है|
हालांकी यह एल्बम सॉन्ग है, गाना को खुद अक्षरा सिंह ने गाया है|इस गाना को मनोज मतलबी ने लिखा है, म्यूजिक अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिया है|इस गाने को कुछ ही घंटो मे 10 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा है, तो फिर देर किस बात के विडियो देखते है|