भोजपुरी सिनेमा के अदाकारा अक्षरा सिंह पर फिल्माया हिन्दी सैड सॉन्ग इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “तन्हाई” गाना के बोल से ही पता चल रहा है की यह दर्द से भरपूर है । इस गाना मे एक लड़की को प्यार मे धोखा मिला है । इस गाना के शायारी के साथ – साथ दर्द से भरा है, गाना को दर्शक बहुत सुना और पसंद भी कर रहे है ।

इस गाना के बोल मुन्ना दुबे ने लिखा है जबकि इस गाना को खुद अक्षरा सिंह ने अपने आवाज से सजाया है । इस गाना को संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिया है और आप को बता दे यह गाना अभी तक 2 करोड़ व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.