भोजपुरी सिनेमा के अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह और सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’ का भोजपुरी गाना दर्शक के बीच खूब पसंद किया जा रहा है । गाना के बोल है “तसली में हमरा से बनेगा ना भात” यह गाना भोजपुरी फिल्म लैला मजनू से लिया गया है । गाना के विडियो मे अक्षरा सिंह प्रदीप पाण्डेय से बोल रही है की हम से अब तसली मे हम से भात नही बनेगा गॅस सिलिंडर का डिमांड कर रही है । गाना के विडियो को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को विशाल दुबे और प्रियंका सिंह ने मिल कर गाए है । इस गाना को संगीत राजकुमार R. Pandey ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट प्रदीप पाण्डेय ‘चिंटू’ अक्षरा सिंह और रानी चटर्जी शामिल है । देत किस बात के नीचे गाना सुनते है……………………..