अक्षरा सिंह और रवि किशन का भोजपुरी गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है । गाना का बोल है “तोहरे पर मनवा डोले” गाना का बोल से ही पता चल रहा है कि यह गाना पूरा रोमांटिक है । हालांकि यह गाना पूरा है लेकिन आज भी यह गाना सुनने पर लगता नही है ।यह गाना भोजपुरी फिल्म एक वादा प्राण जाले पर वचन न जाए गाना का विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है । गाना का विडियो मे रवि किशन और अक्षरा सिंह का रोमांटिक अंदाज दर्शक को काफी पसंद कर रहे है ।

गाना मे रवि किशन और अक्षरा सिंह सिर्फ डांस कर रहे है, जबकि इस गाना को खुश्बू और आलोक जी ने गाया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट रवि किशन, अप्सरा, राजीव दिनकर etc मुख्य किरदार मे थे । तो देर किस बात के विडियो देखते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.