भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रितेश पाण्डेय और अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर फिल्माया भोजपुरी गाना “तोहरा ढोढ़ी के ओठवा से खोदी” इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना का विडियो रोमांटिक और रोमैन्स से भरपूर है । गाना का विडियो आउटडोर मे शूट किया गया है । विडियो मे रितेश पाण्डेय और अक्षरा सिंह बेहद रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे है । दर्शक इस गाना के विडियो को बहुत पसंद कर रहे है ।

इस गाना को रितेश पाण्डेय और ममता राऊत ने अपने आवाज से सजाया है । इस गाना के बोल विभाकर पाण्डेय ने लिखा है और संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट खूद अक्षरा सिंह मुख्य किरदार मे शामिल है । तो देर किस बात के गाना सुनते है और गाना का लुप्त उठाते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.