भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी पर फिल्माया एक गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। हाल ही में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया गाना “तु झुठी तेरा प्यार झुठा” रिलीज हो गया है रिलीज होते ही गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने, यह गाना भोजपुरी फिल्म बापजी से लिया गया है। विडियो में काजल राघवानी वेस्टर्न ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। खेसारी का ये भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को भी गाने का वीडियो काफी पसंद आ रहा है।
इस गाना को खेसारी लाल यादव और खुशबू तिवारी K T ने मिल कर गाया है, गाना के बोल यादव राज ने लिखे है जबकि गाना को संगीत ओम झा ने दिये है। आप को बता दे यह गाना अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा व्यू क्रॉस कर चुका है। तो देर किस बात के नीचे भोजपुरी गाना “तु झुठी तेरा प्यार झुठा” विडियो देखते है और गाना के लुप्त उठाते है।