भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और खूबसूरत अदाकारा आम्रपाली दुबे का भोजपुरी गाना “तू त लाखो करोड़ो में एक” इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह गाना भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकन्दर से लिया गया है । गाना के साथ-साथ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी । गाने के विडियो निरहुआ और आम्रपाली दुबे मंदिर की सीढ़ियों पर एक साथ आते हुए नजर आ रहे है और साथ ही एक साथ मंदिर की घंटी बजाते हुए नजर आ रहे हैं । दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है ।
इस गाना को इन्दु सोनाली ने गाया है वही इस गाना के बोल प्यारे लाल यादव कवि जी ने लिखे है । इस फिल्म के स्टार कास्ट दिनेश लाल यादव “निरहुआ” आम्रपाली दुबे, शमीम खान, पुजा गांगुली, आयाज़ खान और संजय पाण्डेय मुख्य किरदार में शामिल है । तो देर किस बात के नीचे गाना सुनते है और गाना के लुप्त उठाते है ।