भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार रितेश पाण्डेय और एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह पर फिल्माया भोजपुरी गाना “तुझपे जवानी खरच करेगा” का विडियो इंटेरेनेट पर तहलका मचा रहा है । गाना के विडियो हाल ही मे रिलीज हुआ है, दर्शक इस गाना को बहुत पसंद कर रहे है । यह गाना भोजपुरी फिल्म दबंग दामाद से लिया गया है । गाना के विडियो एक बार मे शूट किया गया है । विडियो मे अक्षरा सिंह और रितेश पाण्डेय रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे है ।

इस गाना को रितेश पाण्डेय और अल्का झा ने मिल कर गाया है और इस गाना के बोल विनय निर्मल जी लिखा है । गाना को संगीत से छोटे बाबा बसही जी ने दिया है । इस फिल्म के स्टार कास्ट रितेश पाण्डेय और अक्षरा सिंह मुख्य किरदार मे है । तो देर किस बात के विडियो देखते है और एंजॉय करते है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published.