भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर का गया भोजपुरी गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है । वायरल गाना का बोल है “वो पी पी के मर रहा हैं” वायरल गाना के बोल से ही लगता है की यह गाना पूरा दर्द से भरा है । हालांकी यह गाना पुराना है लेकिन दर्शक इस गाना को आज भी बहुत पसंद करते है । आप को बता दे अक्षरा सिंह के एल्बम सॉन्ग दर्शक के बीच काफी पोपुलर रहता है । इस गाना को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है ।

गाना को अक्षरा सिंह ने खुद अपने आवाज से सजाया है, गाना के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है । इस गाना को संगीत अविनाश झा उर्फ घुँघरू जी ने दिया है । आप को बता दे यह गाना ये गाना 9 सितंबर को रिलीज हुआ था और अभी तक यह गाना 70 लाख व्यू क्रॉस कर चुका है । तो देर किस बात के गाना सुनते है…………

By admin

2 thoughts on ““वो पी पी के मर रहा हैं” Sad Song – Akshara Singh”

Leave a Reply

Your email address will not be published.